Thursday, December 27, 2012

जनता पार्टी अध्यक्ष ने सुश्री जयललिता का समर्थन किया


जनता पार्टी अद्यक्ष डा. सुब्रमण्यम स्वामी ने राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक से  बाहर आकर अपना विरोध व्यक्त करने पर तमिल नाडु की मुख्य मंत्री सुश्री जे. जयललिता का समर्थन किया है और कहा है कि यदि गैर कांग्रेसी मुख्यम्नत्रियों को देने के लिये समय नहीं है तो  रा वि प  को भंग कर देना चाहिये.

डा. स्वामी ने कहा कि मात्र दस मिनट के समय में अपनी बात रखना सम्भव नहीं है और भाषण के  बीच बार बार घंटी बजाकर टोकना  असभ्य व अक्षम्य है.  इस से लगता है कि यह महत्वपूर्ण बैठक न होकर किसी स्कूल की वाद-विवाद प्रतियोगिता हो. इससे मुख्यमंत्री का अपमान हुआ है, जो लोकतंत्र के लिये सही नहीं है. 

डा. स्वामी ने कहा कि प्रत्येक वक्ता को पूरा समय दिया जाना चाहिये था. यदि समय कम था तो बैठक अगले दिन भी चलायी जा सकती थी.  


Dr. Swamy supports Jayalalitha's walk-out from NDC


    Janata Party president Dr. Subramanian Swamy has backed the action taken by Tamil Nady CM Ms J. Jayalalitha  in walking out of the NDC meeting in New Delhi  this morning. 
He said in a statement that  TN CM Ms. Jayalalitha is perfectly justified in walking out of the NDC meeting.

Questioning the time allotted to the CMs to speak Dr Swamy asked " How can a CM present the state's perspective in just 10 minutes ?"

He said  " If not enough time was there the meeting could have continued the next day. But to humiliate a CM by ring of a bell as if some school debate was being conducted shows the depths to which UPA has sunk"
.

       In any case the NDC has become irrelevant and out of date because of economic liberalization Soviet type planning has become a formality and of no consequence. Hence NDC should be abolished and Planning Commission wound up.