Monday, August 12, 2013

Janata Party merges with BJP

Janata Party -BJP merger takes place 

The moment did finally arrive. The much awaited merger between Janata Party & Bhartiya Janata Party formally took place yesterday ( August 11, 2013) .

Leaders of BJP  met with Janata party President Dr Subramanian Swamy in the evening at 6.15  PM at the residence of BJP President Shri Raj Nath Singh.
Those present were  Sarva Shri Raj Nath Singh, Nitin Gadkari, Arun Jaitley and Subramanian Swamy. 

They deliberated for about an hour and around 7.30 PM ,press/ media photographers were called in for  short briefing .  BJP President said that he was happy to welcome Dr Swamy and his colleagues in BJP. Dr Swamy has been with Jan sangh  and  by his joining BJP, the party will be strengthened. He offered a bouquet of roses to Dr Swamy.

Dr Swamy   told the media that " I am happy .  It is the need of the hour to consolidate nationalist forces. I will work with my old friends to strengthen BJP". 


        जनता पार्टी का भाजपा  में विलय


अनेक दिनों से जपा  तथा भाजपा के कार्यकर्तागण, मीडियाकर्मी जिस समाचार की प्रतीक्षा कर रहे थे , कल शाम ( रविवार 11 अगस्त  2013 ) को वह क्षण आ पहुंचा, जब जनता पार्टी का भारतीय जनता पार्टी में विलय हो गया.

जनता पार्टी अध्यक्ष डा. सुब्रमण्यम स्वामी कल शाम लग्भग सवा छह बजे शाम  भाजपा अध्यक्ष श्री राज नाथ सिंह के आवास 38 अशोक रोड पहुंचे.

यहां एक छॉटी बैठक  हुई जिसमें जपा  व भाजपा अध्यक्षों के अतिरिक्त पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी व  श्री अरुण जेटली उपस्थित थे.
लग्भग साढॆ सात बजे कमरे का दरवाजा खुला . इस बीच मीडिया के कुछ कर्मियों को बुलाया जा चुका था. टीवी चैनलों के प्रकाश तथा कैमरों की चकाचोन्ध के बीच राज नाथ सिंह जी ने एक गुलाब के फूलों का गुलदस्ता देकर डा. सुब्रमण्यम स्वामी का स्वागत करते हुए, विलय की औपचारिक घोषणा  करते हुए कहा “ डा. स्वामी के नेतृत्व वाली  जनता पार्टी का विलय भारतीय जनता पार्टी में हो गया है और हम  इसका स्वागत करते हैं. डा. स्वामी पहले जन संघ में हमारे साथ थे और अब फिर हम एक साथ हो गये हैं, जनता पार्टी के विलय  के साथ डा. स्वामी के भाजपा में आने से हम मजबूत होंगे”  


उपस्थित मीडिया कर्मियों के समक्ष डा. स्वामी ने कहा “मुझे खुशी है.  जनता पार्टी के भाजपा में विलय से  मुझे फिर अपने पुरानी सहयोगियों के साथ काम करने का मौका मिलेगा. राष्ट्र के हित में यही समय की आवश्यकता थी”