1 व 2 सितम्बर को जनता पार्टी अध्यक्ष डा. स्वामी का गुजरात दौरा सम्पन्न हुआ. इसके तहत सूरत में 1 सितम्बर को डा. स्वामी ने चेम्बर ओफ कौमर्स तथा सिटिजंस काउंसिल के आमंत्रण पर देश की आर्थिक परिस्थिति पर नागरिकों को सम्ओधित किया. तदुपरांत डा. स्वामी बार्दोली गये,जो भारत के स्वाधीनता संग्राम का प्रमुख स्थल था.
बाद मे डा. स्वामी ने नवसारी में भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के विषय पर नागरिकों को सम्बोधित किया.
डा. स्वामी ने कहा कि देश की आर्थिक दुर्दशा के लिये कांग्रेस ही जिम्मेदार है. उन्होने कहा कि कांग्रेसमें नहरू परिवार ने हमेशा ही गुजरात को निशाना बनाया है. पहले सरदार पटेल कांग्रेसके महान नेता थे परंतु नेहरू ने उन्हे महत्व नहीं दिया. इन्दिरा गान्धी को मोरारजी पसन्द नहीं थे, फिर मोरारजी देसाई को निशाना बनाया गया. अब सोनिया परिवार को नरेन्द्र मोदी नही रास आ रहे तथा इसीलिये मोदी को निशाना बनाया जा रहा है.
INDIA need an ideal and strong socialist leadership. so please try to re - joining socialist groups in india.this is for new green india.
ReplyDeleteThere is a saying about SOCIALIST groups that that they can not remain separate for more than one year so they unite. But they also can not remain united for more than one year so they split.
ReplyDeleteIt goes on in India . Right from the history of Socilaist party ,which split into Praja Socialist Party (PSP) and Samyukta Socilaist Party (SSP). This dates back to Acharya Narendra Dev and Ram Manohar Lohia .
Same has been repated time and again. People have stopped this attempt to unite because they know it will split.
The, what kind of socilaist we have now? We have Mulayam Singh's party,which has murdered the principles of Lohia. Ram manohar Lohia was against family rule in pplitics. SP has Mulayam singh,his brother Ram Gopal as general secretary, another brother Shiv Pal as minister,his son as CM, his daughter in law as MP, his naphew Dharmendra Yadav as MP . IS THIS SOCIALISM ?