नई दिल्ली ,20 अक्टूबर, शनिवार . जनता पार्टी के
अध्यक्ष डा. सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली / रा.रा,क्षे. के कार्यकर्ताओं की
एक महत्व पूर्ण बैठक को सम्बोधित करते हुए आह्वान किया कि कमर कस लें और
संघर्ष के लिये तैयार हो जायें, समय आ गया है .
बैठक में दिल्ली के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के मथुरा, गाज़ियाबाद,मेरठ, बडौत,मुज़फ्फर नगर, हरियाणा के गुड़्गांव, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत,एवम राजस्थान के अलवर, जयपुर ज़िलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा चर्चा की.
बैठक का मुख्य उद्देश्य
संगठन व आन्दोलनात्मक मुद्दों पर विचार विमर्श करना था. चूंकि यह आंतरिक बैठक थी
अत: प्रेस/मीडिया को आमंत्रित नहीं किया गया था.
बैठक का प्रारम्भ परिचय के साथ
हुआ क्यों कि अधिकांश उपस्थित सदस्य पहली औपचारिक बैठक में भाग ले रहे थे.
राष्ट्रीय महासचिव डा. अरविंद चतुर्वेदी ने बैठक के उद्देश्य , संगठन के समक्ष चुनौतियां , व आनदोलन के लिये संगठन
को चुस्त दुरुस्त बनाने पर वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए जनता पार्टी के इतिहास
पर भी प्रकाश डाला.
डा.
स्वामी ने कहा कि देश की औसत आयु कम हो रही है और यह अन्य देशों की तुलना में भारत
के लिये बेहतर है. इससे हमारी उत्पादकता बढेगी तथा हम अन्य देशों के मुकाबले में
बेहतर स्थिति में होंगे.
जपा अध्यक्ष ने नई तक्नोलोजी व ज्ञान का सहारा लेकर गांवों की
सूरत बदलने की अपनी योजना का जिक्र करते हुए बताया कि न केवल खेत की पैदावर व
दुग्ध उत्पादन भी कई गुना बढाया जा सकता है,यदि सही नीतियां अपनायी जायें.
डा. स्वामी ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपने संघर्ष व संकल्प को दोहराया तथा
कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी भी कीमत पर भ्रष्ट आचरण को न अपनायें .आने वाली पीढी
हम पर गर्व करेगी.
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डा सुनील मागो के अतिरिक्त चर्चा में भाग लेने वालों
में नवनीत काल्खंडे( मुज़फ्फर नगर), अक्षय हाडा (जयपुर), गौरव
कनौजिया, शुभेन्दु
आनन्द,नरेन्द्र
पाल सिंह, सुब्रत
गोस्वामी, विजय
गिरि, प्रदीप
चाहल, अनिश
उनियाल,रवि
चिनवन, सुमित
नरूला ,हरीश
शर्मा, पंकज
झा, भुवन
मोहन,( सभी
दिल्ली) अरुनिशुक्ल( गुडगांव),रविन्द्र पांडे(बस्ती),रविन्द्र
सिंह( बडौत), दुश्यंत
शिवहरे( ग्वालियर), विनोद
उपाध्याय( मेरठ), डा.य़श
भारद्वाज, दीपक
चौधरी ( पलवल) ने भी भाग लिया.
उपस्थित स्दस्यों मे - सोनीपत के सतबीर चहल,अजय मलिक, डा. राकेश मलिक व उनके अन्य साथी, नौएडा से अरुन कुमार तिवारी,
दिल्ली से रिचा कटियार, अतुल
सिंह, कुन्दन
कुमर, संतोश
कुमर, सतिश
ओझा, जय
प्रकाश झा, विवेक
सिंह, पुश्कर
भरद्वाज, कमल
अग्रवाल, संतोश, अनुप अभिनन्दन, अक्षय चतुर्वेदी, अनूप कुमार, रवीश कनौजिय, संजय सिंह, ,असीम सहरेज़, सत्य प्रकाश जोशि, मुकेश कुमार, श्रीधर रमण, गौतम झा,प्रताप झा, विमल , दुर्गानन्द प्रसाद, सुमन थाकुर, के.एल मिधा, पवन कुमार, नीरज जैन, सत्यकाम मिश्र, नवीन तोमर, गाज़ियाबाद से मयंक त्यागी, प्रस्सून पाठक व रोबिना कश्मिरि, मथुरा से डी एस
सिसोदिया, मेरठ
से सिद्धर्थ, लोकेश
शर्मा, विपिन
कुमार, जय
कुमार, शामिल
थे.
Respected Dr.Arvind Chaturvedi ji. it was a very wonderful experience being with you and Mr. Swami. We shall definitely achieve our target and shall fight at our best and shall fight the corruption as well under your expert supervision. With regards. R. K. Singh Baraut (Baghpat) U. P.
ReplyDeleteRequest: Sir, as I am popular as R K Singh in
my area so please do a favor for me to quote this rather than Ravindra Kumar Singh or Ravindra Singh.