Friday, March 8, 2013

गोविन्दाचार्य बोले,डॉ.स्वामी बने पीएम

गोविन्दाचार्य बोले,डॉ.स्वामी बने पीएम

चित्तौडगढ़। राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक एवं चिंतक केएन गोविंदाचार्य ने देश में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चल रही चर्चा के बीच जनता पार्टी के नेता डॉ. सुब्रह्मणम स्वामी को इसके लिए बेहतर उम्मीदवार बताया हैं।

गोविंदाचार्य बुधवार को पत्रकारों को बताया कि देश के लिए डा. स्वामी को सबसे बढिया तथा कांग्रेस के लिए दिग्विजय सिंह को राहुल गांधी से बेहतर उम्मीदवार बताया। उन्होंने कहा कि स्वामी पिछले चालीस साल से देश की राजनीति में सक्रिय हैं और देश के मुद्दों को समझते हैं जबकि गांधी को अभी बहुत कुछ सीखना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन पर जो बोझ डाला हैं उससे उनका विकास अवरूद्ध होगा

उन्होंने कहा कि देश इस समय राजनीतिक संक्रमण से गुजर रहा हैं ऎसे में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए व्यक्तियों नहीं बल्कि समझ के साथ साथ मुद्दों एवं मूल्यों पर चर्चा की जानी चाहिए।

गोविन्दाचार्य ने वर्तमान भारतीय राजनीति पर कड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में आज सभी दल चिंतन एवं चरित्र के लिहाज से एक हो गए हैं जिससे सत्ता एवं विपक्ष का भेद ही समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि सभी दल विदेशी एवं अमीर परस्त नीतियां अपना रहे हैं जिससे आज गरीब के हक एवं हितों की आवाज संसद में कम और सड़कों पर ज्यादा सुनाई दे रही है। उन्होंने बताया वह वैकल्पिक राजनीति के पैरोकार बने हैं और उन्होंने ऎसे पचास से अधिक समूहों के साथ बैठकर देश में राजनीतिक चुनाव सुधारों पर एक प्रस्ताव बनाया है जिसे आगामी बसंत पंचमी पर चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा

No comments:

Post a Comment

Your comments are welcome. Please be brief .Your comments will be subject to moderation.It may take some time before your comments appear,if approved.